Punjab News: अमरिंदर सिंह की पार्टी में शामिल नहीं होगा कोई कांग्रेस विधायक, नवजोत सिद्धू ने किया यह दावा
ABP News
Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह बुधवार को नई पार्टी बनाएंगे. अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से कांग्रेस छोड़ने का एलान किया था.
Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को अपनी नई पार्टी का एलान करने जा रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा नज़रें पंजाब कांग्रेस के विधायकों पर हैं. पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि अपने विधायकों को लेकर बड़ा दावा किया है. सिद्धू का कहना है कि कांग्रेस का कोई भी विधायक अमरिंदर सिंह की पार्टी का हिस्सा नहीं बनेगा.
सिद्धू का कहना है कि अकेला इंसान पार्टी बनाकर कुछ नहीं कर सकता है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कांग्रेस का कोई विधायक पार्टी छोड़ेगा. हां, अगर किसी को बहुत ज्यादा फायदा दिया जाता है तो शायद ऐसा हो जाए. हमारे लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. अकेला इंसान पार्टी बनाकर कुछ नहीं कर सकता है.