Punjab New CM Live Updates: सुबह चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, राहुल गांधी शपथग्रहण में होंगे शामिल
ABP News
कांग्रेस ने पंजाब में दलित नेता और लगातार तीन बार विधायक रहे चरणजीत सिंह चन्नी को अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. चुन्नी आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Charanjit Singh Channi Oath: पंजाब में आज सियासत का नया दिन है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद आज चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं. सुबह 11 बजे राजभवन में शपथग्रहण का कार्यक्रम है. पद की शपथ लेने से पहले चरणजीत चन्नी सुबह सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र रूपनगर के कतलगढ़ साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. चन्नी पंजाब में अनुसूचित जाति के पहले मुख्यमंत्री बनेंगे. इसे कांग्रेस का मास्टस्ट्रोक माना जा रहा है. चन्नी के साथ दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की भी बात हो रही है जिसमें जट सिख के तौर पर सुखजिंदर रंधावा और दूसरे किसी हिंदू चेहरे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. दूसरे डिप्टी सीएम के लिए विजय सिंगला, भारत भूषण और ब्रह्म मोहिंद्रा के नाम की चर्चा है.
चमकौर साहिब से विधायक चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री और राज्य में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे. वह रामदसिया समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उनकी नियुक्ति के साथ, कांग्रेस मार्च 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 32 प्रतिशत दलित मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है.