Punjab New CM: कांग्रेस ने आखिर चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर क्यों लगाई मुहर? जानें वजह
ABP News
Punjab CM: चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. रविवार को उन्होंने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से राजभवन में मुलाकात की. इसके बाद बाहर आकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
Punjab New CM Announced: पंजाब के चमकौर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्हें कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया. चन्नी दलित समुदाय से आते हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए. उनका विश्वास सर्वोपरि है.
कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम के एलान के साथ ही सबको चौंका दिया. क्योंकि रविवार सुबह से ही सीएम की रेस में सबसे आगे कांग्रेस के सीनियर नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम चल रहा था लेकिन शाम होने के साथ ही चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का एलान होगा गया. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए उनके नाम का एलान किया.