Punjab New CM: अंबिका सोनी ने कहा- मैं सीएम पद की रेस में नहीं, चाहती हूं कोई सिख चेहरा ही बने मुख्यमंत्री
ABP News
Punjab New CM: एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान अंबिका सोनी ने कहा कि वह चाहती हैं कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई सिख चेहरा ही हो.
Punjab New CM: पंजाब में कांग्रेस के भीतर चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस सब के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी का नाम भी मुख्यमंत्री पद के एक उम्मीदवार तौर पर सामने आया, लेकिन एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान अंबिका सोनी ने साफ कहा कि वह मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं और उन्होंने आलाकमान से इस बारे में मना कर दिया है.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान अंबिका सोनी ने कहा कि वह चाहती हैं कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई सिख चेहरा ही हो. रही बात उनके मुख्यमंत्री पद स्वीकार करने की तो वह इस बारे में अपनी स्थिति पहले ही कांग्रेस आलाकमान के सामने साफ कर चुकी हैं. अंबिका सोनी ने कहा कि उनको मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया गया था, लेकिन वह इस को अस्वीकार कर चुकी हैं.