Punjab Kings के पास प्लेऑफ की रेस में बने रहना का मौका, सनराइजर्स हैदराबाद बिगाड़ सकती है खेल
ABP News
IPL 2021: पंजाब किंग्स के लिए आज का मैच बेहद अहम है. अगर पंजाब आज मैच गंवा देता है तो उसके प्लेऑफ में जाने की संभावना बेहद कम रह जाएगी.
PBKS Vs SRH: शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रही है. प्वाइंट्स टेबल में पंजाब और हैदराबाद की टीमें फिलहाल सातवें और आठवें स्थान पर हैं. पंजाब किंग्स के पास सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर प्लेऑफ की रेस में बने रहने का मौका है.
पंजाब किंग्स को पिछले दो सीजन से करीबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स दो रन के मामूली अंतर से मैच गंवा बैठा. पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल के लिए हैदराबाद के खिलाफ मैच करो या मरो के मुकाबले जैसा है जहां उनके लिए जीत हासिल करना जरूरी है.
More Related News