![Punjab Kings के कप्तान के लिए मयंक का नाम लगभग तय, जल्द हो सकता है ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/ecdac36373142db7c61b915365560cae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab Kings के कप्तान के लिए मयंक का नाम लगभग तय, जल्द हो सकता है ऐलान
ABP News
पंजाब किंग्स ने नीलामी के पहले मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ में रिटेन किया था.
पंजाब किंग्स के कप्तान (Punjab Kings Captain) के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का नाम लगभग तय है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. IPL के एक सोर्स के हवाले से यह रिपोर्ट सामने आई है. बता दें कि मयंक अग्रवाल उन दो खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें पंजाब ने इस बार नीलामी के पहले रिटेन किया था. पंजाब फ्रेंचाइजी ने मयंक को 12 करोड़ में रिटेन किया था.
पंजाब किंग्स की कप्तानी के लिए अब तक मयंक के साथ-साथ शिखर धवन का नाम भी सामने आ रहा था, लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तानी की दावेदारी के लिए मयंक आगे हैं. सूत्र का कहना है, 'धवन हमेशा से एक चैंपियन प्लेयर रहे हैं. नीलामी में इसीलिए उन्हें टारगेट किया जाता रहा है. पंजाब में उनका शामिल होना शानदार रहा लेकिन ऐसा लगता है कि जब से केएल राहुल को रिलीज किया गया, तभी से पंजाब फ्रेंचाइजी मयंक को कप्तान के तौर पर देख रही है.'