Punjab Illegal Sand Mining Case: सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर से बरामद हुए इतने कैश और सोना, अब कस सकता है आयकर विभाग का शिकंजा
ABP News
Punjab Sand Mining Case: ED ने छापेमारी के दौरान CM चन्नी के रिश्तेदार के घर से भारी मात्रा में कैश (Cash) और सोना (Gold) बरामद किया. अब इस मामले को लेकर आयकर विभाग (Income Tax) का शिकंजा कस सकता है.
Sand Mining Case In Punjab: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के रिश्तेदार भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) उर्फ हनी और उसके सहयोगियों के यहां मारे गए छापों के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारी मात्रा में कीमती सामान और नकदी (Cash) बरामद किए हैं. इस छापेमारी (Raid) में ईडी को करीब ₹10 करोड़ से ज्यादा की नकदी मिली है. उसके अलावा 21 लाख रुपए से अधिक का सोना (Gold) और 12 लाख रुपए की रोलेक्स (Rolex) की घड़ी समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. ईडी के छापेमारी के बाद हनी पर आयकर विभाग (Income Tax) का भी शिकंजा कस सकता है.
ईडी के एक आला अधिकारी ने बताया की अवैध बालू खनन मामले में पिंजौर रॉयल्टी कंपनी और उसके साझेदारों शेयर धारकों जिनमें कुदरत दीप सिंह, कवर महीप सिंह, मनप्रीत सिंह, सुनील कुमार, भूपिंदर सिंह हनी, संदीप कुमार और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.