Punjab Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए AAP ने जारी की 15 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, जानें किन्हें मिला टिकट
ABP News
Punjab Polls 2022 AAP Candidates List: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अगले कुछ महीनों में वोटिंग होगी. तमाम राजनीतिक पार्टियों ने चुनावों के लिए कमर कस ली है.
Punjab Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अगले कुछ महीनों में वोटिंग होगी. तमाम राजनीतिक पार्टियों ने चुनावों के लिए कमर कस ली है. इस बीच मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है. 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा के लिए आप अब तक 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. आम आदमी पार्टी ने चमकौर साहिब सीट से डॉ चरणजीत सिंह को टिकट दिया है, जो पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सीट है.
डेरा बाबा नानक सीट से गुरदीप सिंह रंधावा को टिकट दिया गया है. जबकि राजा सांसी से बलदेव सिंह मियाडियन, कपूरथला से मंजू राणा, शाहकोट से रतन सिंह, जालंधर वेस्ट से शीतल अंगुराल, आदमपुर से जीत लाल भट्टी, बांगा से कुलजीत सिंह सारहल, श्री चमकौर साहिब से डॉ चरणजीत सिंह, SAS नगर से कुलवंत सिंह, बस्सी पठाना से रुपिंदर सिंह हैपी, लुधियाना साउथ से राजिंदर पाल कौन छीना, फिरोजपुर सिटी से रणवीर सिंह भुल्लर, भठिंडा अर्बन से जगरूप सिंह गिल, अमरगढ़ से जसवंत सिंह, नाभआ से गुरदेव सिंह देव मान को टिकट दिया गया है.