
Punjab Election Result: AAP की बंपर जीत, बादल, अमरिंदर, सिद्धू चुनाव हारे, एक क्लिक में जानिए पूरा रिजल्ट
ABP News
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन को ‘क्रांति’ करार दिया, वहीं उनकी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि आप आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के विकल्प के रूप में उभरेगी.
Assembly Election 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्तासीन होने जा रही है जिसने बृहस्पतिवार को हुई मतगणना में राज्य विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और कांग्रेस तथा अकाली दल-बसपा गठबंधन को उसने काफी पीछे छोड़ दिया है. इस चुनाव में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाली दल के कद्दावर नेता प्रकाश सिंह बादल, उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल और अमरिंदर जैसे बड़े नेता हार गये हैं.
आप ने जहां राज्य में तीन चौथाई सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3, भाजपा को दो और बसपा को 1 सीट से संतोष करना पड़ा है. एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी चुनाव जीता है. आप अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार के बाद देश में दूसरी सरकार बनाएगी. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन को ‘क्रांति’ करार दिया, वहीं उनकी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि आप आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के विकल्प के रूप में उभरेगी.