Punjab Election: Priyanka Gandhi की रैली में खफा दिखे Navjot Singh Sidhu, भाषण देने से भी किया मना
ABP News
Punjab Election Latest News: प्रियंका गांधी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार को इसलिए हटाना पड़ा, क्योंकि उसे दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी चला रही थी.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में सियासी शोर के बीच नवजोत सिंह सिद्धू खफा-खफा से नजर आए. धुरी में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की जनसभा में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मंच पर तो मौजूद रहे, लेकिन भाषण नहीं दिया. सुनील जाखड़ (Suneel Jakhar) के बाद भाषण के लिए सिद्धू (Sidhu) का नाम पुकारा गया, लेकिन सिद्धू ने मना कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) मंच पर भाषण देने आए. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने भाषण में संबोधन के अलावा सिद्धू का नाम तक नहीं लिया.
पिछले रविवार को कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में चन्नी के नाम का एलान होने के बाद सिद्धू पहली बार अमृतसर (Amritsar) से बाहर नजर आए. वो केवल अपनी सीट पर ही चुनाव प्रचार के लिए निकल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू की एक नाराजगी इस बात को लेकर है कि उन्हें प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर नहीं मिला है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को पंजाब में चुनाव प्रचार को धार दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार को इसलिए हटाना पड़ा, क्योंकि उसे दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी चला रही थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर भी हमला करते हुए उसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से निकली हुई पार्टी बताया.