![Punjab Election: Congress में खींचतान के बीच Kejriwal ने कसी कमर, अगले एक हफ्ते तक पंजाब में डालेंगे डेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/b4d8f59d82d3dd5037b7d7434db90576_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab Election: Congress में खींचतान के बीच Kejriwal ने कसी कमर, अगले एक हफ्ते तक पंजाब में डालेंगे डेरा
ABP News
Punjab Assembly Elections 2022: सिद्धू और चन्नी की आपसी खींचतान अगर अब भी चल रही है तो सावधान होने की जरुरत है, क्योंकि केजरीवाल पूरी तरह तैयार होकर अपने लश्कर के साथ पंजाब आ रहे हैं.
Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में कांग्रेस की कलह अब भी पूरी तरह खत्म होती नहीं दिख रही है, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जरूर खामोश हैं, लेकिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर उनका परिवार पलटवार कर रहा है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी प्रचार के मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरी है. पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से एक हफ्ते तक पंजाब में डेरा डाले रहेंगे. सवाल है कि चुनाव से महज एक हफ्ते दूर अगर कांग्रेस की अंतर्कलह खत्म नहीं हुई है तो फिर कांग्रेस पंजाब में कुर्सी कैसे बचा पाएगी, वो भी तक जब सामने चुनौती दे रही पार्टी पूरी तरह सत्ता छीनने के लिए तैयार है.
अमृतसर, जालंधर, मोहाली समेत कई जिलों में घूमेंगे केजरीवाल