
Punjab Election 2022: सीएम चेहरे की दावेदारी में Charanjit Channi और Navjot Sidhu में किसका पलड़ा है भारी? समझें
ABP News
Punjab Assembly Election 2022: चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) और नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) ने मुख्यमंत्री चेहरे के लिए दावेदारी कांग्रेस (Congress) आलाकमान के सामने पेश कर दी है.
Punjab Election 2022: पंजाब (Punjab) में कांग्रेस की तरफ से सीएम पद का चेहरा कौन होगा, क्या ये मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) होंगे या फिर कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब में अपना सीएम कैंडिडेट बनाएगी? दरअसल, गुरुवार को जलंधर की रैली के दौरान मंच से ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) ने मुख्यमंत्री के चेहरे की मांग राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से की थी.
वहीं कांग्रेस के लिए इन दोनों में से चुनाव करना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) दोनों ही सीएम बनना चाहते हैं. चन्नी मौजूदा मुख्यमंत्री हैं और साथ ही दलित नेता भी हैं. वहीं सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष हैं और पंजाब की सियासत का बेहद पुराना और मशहूर चेहरा हैं.