Punjab Election 2022: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, अवैध रेत खनन और ड्रग्स का मुद्दा उठाया
ABP News
Punjab Election 2022: राजनाथ सिंह पंजाब में बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं. राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज है. बीजेपी (BJP) नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पंजाब की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को निशाने पर लिया है. राजनाथ सिंह ने पंजाब में ड्रग्स के कारोबार और अवैध बालू खनन को लेकर पंजाब की कांग्रेस (Congress) नीत सरकार पर हमला बोला.
राजनाथ सिंह ने सत्ताधारी पार्टी को चुनौती देते हुए यह खुलासा करने को कहा कि उसने साल 2017 में किए गए चुनावी वादों में से अब तक कितने पूरे किए हैं. राजनाथ सिंह ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला. पंजाब में ड्रग्स की समस्या खत्म कर देने के आम आदमी पार्टी के दावों पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जो पार्टी दिल्ली में घर-घर शराब मुहैया करा रही है, वह ऐसा दावा कैसे पूरा कर सकती है.