Punjab Election 2022: 'यूपी-बिहार के भइया' वाले बयान पर प्रियंका गांधी और सीएम चन्नी ने दी सफाई, जानें क्या कहा
ABP News
Channi UP Bihar Bhaiya remark: अपनी सफाई में चन्नी ने कहा कि, मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. प्रवासी पंजाब में विकास के लिए आता है, केजरीवाल अराजकता फैलाते हैं.
पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इस बीच नेताओं की चुनावी रैलियां लगातार जारी हैं. जिनमें तरह-तरह की बयानबाजी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक बयान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का भी सामने आया. जिसमें उन्होंने यूपी-बिहार वाले भइया शब्द का इस्तेमाल किया. चन्नी के इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने उन्हें जमकर घेरा और धुव्रीकरण का आरोप लगाया.
गलत तरीके से पेश किया गया बयान - चन्नी यूपी और बिहार का जिक्र वाले अपने बयान को लेकर अब सीएम चन्नी की तरफ से सफाई सामने आई है. अपनी सफाई में चन्नी ने कहा कि, "मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. प्रवासी पंजाब में विकास के लिए आता है, केजरीवाल अराजकता फैलाते हैं." हालांकि चन्नी की सफाई काफी देर से आई है. क्योंकि उनके विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर अब तक उन पर कई तरह के वार कर दिए हैं. साथ ही जनता तक ये मैसेज पहुंचाने की कोशिश हो रही है कि चन्नी बाहर से आए लोगों का विरोध कर रहे हैं.