![Punjab Election 2022: पाकिस्तान की सिफारिश वाले Amarinder Singh के दावे पर भड़के Navjot Singh Sidhu, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/30a4368eae762990c7d10f849e06ab66_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab Election 2022: पाकिस्तान की सिफारिश वाले Amarinder Singh के दावे पर भड़के Navjot Singh Sidhu, जानें क्या कहा?
ABP News
Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू में पुरानी अदावत है. इस बीच सोमवार को अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर दावा किया कि उन्हें मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से संदेश आया था.
Amarinder Singh Vs Navjot Singh Sidhu: पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लेकर दावा कर पंजाब की सियासत में सनसनी फैला दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) को मंत्री बनाने के लिए उनके पास पाकिस्तान से संदेश आया था. उनके इस बयान पर सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री को ‘फुंका कारतूस’ करार दिया.
बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद अपनी नयी पार्टी बनाने वाले अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को नई दिल्ली में इसकी औपचारिक घोषणा के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘...मैं पाकिस्तान की बात कर रहा हूं...पाकिस्तान से यह मैसेज आया कि मुझे (पाकिस्तान के) प्राइम मिनिस्टर ने एक रिक्वेस्ट भेजा, अगर आप सिद्धू को अपनी कैबिनेट में ले सकते हैं तो मैं आपका आभारी रहूंगा... वह मेरा पुराना दोस्त है... और अगर वह काम नहीं करेगा तो निकाल देना.’’