Punjab Election 2022: पठानकोट में बीजेपी की वार्ड रैली में हंगामा, शरारती तत्वों ने लोगों को चाकू मारकर किया लहुलुहान
ABP News
Election 2022: घायलों को इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया. शरारती तत्वों ने इस रैली में लगाई गई कुर्सियां भी तोड़ दीं और रैली में पहुंचे लोगों को भी धारदार हथियारों से वारकर जख्मी कर दिया.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब के पठानकोट के वार्ड नंबर 19 में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब वार्ड में बीजेपी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पठानकोट से बीजेपी उम्मीदवार और बीजेपी पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा को विशेष तौर पर पहुंचना था. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कुछ शरारती तत्वों की ओर से रैली में हंगामा किया गया, जिसमें तेजधार हथियारों से हुए हमले में करीब 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घायलों को इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया. यही नहीं इस रैली में लगाई गई कुर्सियां भी तोड़ी गईं और शरारती तत्वों ने रैली में पहुंचे लोगों को भी नुकसान पहुंचाया. बीजेपी की रैली पर हुए इस हमले को लेकर बीजेपी पंजाब प्रधान ने भी प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.