Punjab Election 2022: पंजाब सूचना आयुक्त पर लगा चुनाव में पिता की मदद करने का आरोप, EC ने गवर्नर से की कार्रवाई की मांग
ABP News
Punjab Election: चुनाव आयोग ने पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से पंजाब राज्य सूचना आयुक्त अनुमीत सिंह सोढी के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है.
Punjab Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से पंजाब राज्य सूचना आयुक्त अनुमीत सिंह सोढी के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. पंजाब के सीईओ ने बताया कि अनुमित सिंह के खिलाफ शिकायतें मिली हैं कि वो अपने पिता राणा गुरमीत सिंह सोढी को फायदा पहुंचाने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर चुनावी कैंपेन चला रहे हैं.
अनुमीत सिंह के पिता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. इससे पहले वो कांग्रेस में थे. उन्होंने पिछले साल 21 दिसंबर को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी का दामन थाम लिया था. उन्हें गजेंद्र सिंह शेखावत ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. राणा गुरमीत सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रहे थे हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी की कैबिनेट में उन्हें जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.