
Punjab Election 2022: पंजाब में सीएम फेस बनाए जाने पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या कहा
ABP News
पंजाब में सीएम फेस बनाए जाने पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. यहां जानिए सीएम चन्नी का रिएक्शन.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर जारी अटकलों पर आज राहुल गांधी ने विराम लगा दिया. राहुल गांधी ने पंजाब चुनाव में कांग्रेस के सीएम चेहरे की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री चरणचीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगा दी. इसी के साथ ही अटकलों पर विराम लग गया. वहीं पंजाब में सीएम चेहरे के रूप में अपने नाम की घोषणा के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणचीत सिंह चन्नी ने खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस हाईकमान और जनता का आभार जताया है.
उन्होंने ट्वीट किया '' मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. जैसा कि आपने हमें पिछले 111 दिनों में पंजाब को आगे ले जाने के लिए इतनी मेहनत करते देखा है, मैं आपको पंजाब और पंजाबियों को नए जोश और समर्पण के साथ प्रगति के पथ पर ले जाने का आश्वासन देता हूं.''