
Punjab Election 2022: पंजाब में 'आम आदमी' बनाम 'गरीब आदमी' के नाम पर लड़ा जा रहा है विधानसभा चुनाव
ABP News
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी बनाम गरीब आदमी की लड़ाई देखने को मिल सकती है.
Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सीएम का चेहरा बनाया है. कांग्रेस पार्टी के इस दांव से पंजाब विधानसभा चुनाव और रोमांचक हो गया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी भगवंत मान (Bhagwant Mann) को सीएम पद का उम्मीदवार बना चुकी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से अब इस लड़ाई को 'आम आदमी' बनाम 'गरीब आदमी' बनाने की कोशिश की गई है.
रविवार को लुधियाना में एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने एलान किया कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीएम का चेहरा होंगे. राहुल गांधी ने अपने बयान में बार बार गरीब आदमी का जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा, ''चरणजीत सिंह चन्नी गरीब परिवार के आते हैं. गरीब परिवार का बेटा पंजाब का सीएम बना है. गरीब का दर्द चरणजीत सिंह चन्नी से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है.''