Punjab Election 2022: पंजाब के राजपुरा में Rahul Gandhi का BJP पर निशाना, कहा- मैं मुंह खोलता हूं तो सोच-समझ कर बोलता हूं, झूठे वादे नहीं करता
ABP News
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि सरकार बनेगी तो ड्रग्स के खिलाफ संस्थान खोलेंगे. बीजेपी की सरकार नहीं आ रही, वे समय खराब क्यों कर रहे हैं.
Punjab Election: पंजाब में विधानसभा चुनाव-2022 (Punjab Assembly Election) के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मतदान (Voting) होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, ऐसे में राजनीतियक पार्टियों ने अपने प्रचार में तेजी ला दी है. कांग्रेस (Congress) ने पंजाब (Punjab) में सत्ता वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को राजपुरा (Rajpura) में चुनावी रैली (Election Rally) को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि सरकार बनेगी तो ड्रग्स के खिलाफ संस्थान खोलेंगे. बीजेपी की सरकार नहीं आ रही, वे समय खराब क्यों कर रहे हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि 2013 में मैंने पंजाब में ड्रग्स समस्या का मुद्दा उठाया तब मेरा मजाक बनाया गया. मैं जब मुंह खोलता हूं तो सोच-समझ कर बोलता हूं. आपको अच्छा लगे या खराब मैं झूठे वादे नहीं कर सकता. गुरु नानक देव जी ने भी यही रास्ता दिखाया कि सोच समझ कर बोलो.