
Punjab Election 2022: निर्दलीय मैदान में उतरे सीएम चन्नी के भाई मनोहर सिंह, बस्सी पठाना से भरा पर्चा
ABP News
Punjab Election News: CM चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भाई डॉ मनोहर सिंह (Manohar Singh) को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दल उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.
Bassi Pathana News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi)के भाई डॉ मनोहर सिंह (Manohar Singh) ने बस्सी पठाना से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. मनोहर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी (Gurpreet Singh GP) के खिलाफ बगावत कर बस्सी पठाना क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था.
मनोहर सिंह ने बीते दिनों कहा था- 'मैं बस्सी पठाना सीट का दावेदार था, लेकिन कांग्रेस ने टिकट देने से इनकार कर दिया है. मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा, मैंने 2007 में भी ऐसा ही किया था और चुनाव जीता था.'