Punjab Election 2022: दिल्ली से एक लाख जीरो बिल लेकर पंजाब पहुंचे अरविंद केजरीवाल, सीएम चन्नी को दी ये बड़ी चुनौती
ABP News
Punjab Election: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को एक हजार फ्री बिजली बिल दिखाने का ओपन चैलेंज दिया है.
Punjab Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ओपन चैलेंज दिया है. दिल्ली के एक लाख बिजली उपभोक्ताओं के जीरो बिजली बिल लेकर मोहाली पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से यह बिल लेकर आया हूं. मैं मुख्यमंत्री चन्नी को चैलेंज देता हूं कि वह मुझे एक हजार फ्री वाले बिल दिखा दें. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम चन्नी जूथ बोल रहे हैं और उन्होंने पूरे पंजाब में झूठे होर्डिंग लगा रखे हैं. वे आएं और साबित करें कि उन्होंने 36 हजार नौकरियां दी हैं.
उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी को बहुत मौके दिए हैं. इस बार जनता मुझे मौका देकर देखे, मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा. सीएम केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 129 पेजों के चुनाव घोषणा पत्र में से 29 शब्दों पर भी खरी नहीं उतरी.