
Punjab Election 2022: क्यों दो सीटों से सीएम चन्नी को चुनाव लड़ा रही कांग्रेस? सरकार बनाने का प्लान B रहा ये
ABP News
Punjab Election 2022: कांग्रेस के कई नेता चन्नी के दो सीटों से लड़ने को राहुल गांधी के अमेठी और वायनाड से एक साथ लड़ने के फॉर्मूले से जोड़कर देख रहे हैं.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब के मालवा में विधानसभा की 69 सीट है. पिछली बार कांग्रेस 40 सीटें जीती थी. इस बार कांग्रेस की मालवा में इतनी सीटें आती नहीं दिख रही, क्योंकि इस बार वहां आम आदमी पार्टी की हवा है. कांग्रेस चन्नी को मालवा की भदौड़ सीट से उताकर आम आदमी पार्टी की हवा का रुख बदलने की फिराक में है. सिद्धू और चन्नी में कौन होगा सीएम का चेहरा? चन्नी पंजाब में कांग्रेस का सीएम पद का चेहरा हो सकते हैं. यह संकेत चन्नी को दो सीटों से लड़ाकर कांग्रेस ने दिया है. चन्नी चेहरा होंगे और उनकी जीत सुनिश्चित करना पार्टी के लिए जरुरी है. कांग्रेस को उम्मीद है कि चन्नी के सीएम पद का चेहरा होने से दलित वोट पोलोराइज करने में मदद मिल सकती है. ऐसे में चन्नी के कंधो पर यह बोझ भी आन पड़ा है.
चन्नी रैलियों में भी जनता से कह चुके हैं कि मुझे गोद ले लो. 20 दिन मुझे दे दो मैं आपको पांच साल दूंगा. चन्नी कांग्रेस के इकलौते ऐसे लीडर हैं, जो दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. भदौड़ सीट कोई नामी सीट नहीं है और न ही कोई नामी लीडर ही यहां से चुनावी मैदान में है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या चमकौर साहब से चन्नी की जीत पक्की नहीं मानी जा रही है, जिसकी वजह से उनके लिए एक सुरक्षित सीट की तलाश की गई है.