![Punjab Election 2022: किसानों की नाराज़गी के बीच BJP की खास तैयारी, PM Modi की तीन रैलियों का बनाया प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/3b7d63ca542174d86a17102f8e43621f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab Election 2022: किसानों की नाराज़गी के बीच BJP की खास तैयारी, PM Modi की तीन रैलियों का बनाया प्लान
ABP News
Punjab Election 2022: पंजाब की 117 सीटों पर बीजेपी इस बार 65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सहयोगी अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
Punjab Election 2022: बीजेपी निगाहें अब पंजाब पर हैं, जहां कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसभा करने वाले हैं. एक तरफ बीजेपी की तैयारी हैं और दूसरी तरफ किसानों की धमकी. पंजाब में वोट बटौरने के लिए बीजेपी ने पीएम मोदी की तीन रैलियों का प्लान बनाया है. जानिए ये रैलियां कब-कब होंगी.
किसान संगठनों के विरोध के चलते पीएम मोदी 5 जनवरी को फिरोजपुर में होने वाली रैली में नहीं जा पाए थे. रास्ते में किसानों ने काफिला रोक दिया था, जिसके बाद विवाद बड़ा हो गया था. हालांकि पीएम मोदी आठ फरवरी को पहली वर्चुअल रैली कर चुके हैं. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चे ने एक बार फिर पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध करने का फैसला लिया है.किसानों के विरोध के क्या हैं मुद्दे