
Punjab Election 2022: कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल गांधी से मिले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला
ABP News
पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने पार्टी के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) ने पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वे (सिद्धू मूसे वाला) राहुल गांधी से आशीर्वाद लेने आए थे. उन्होंने राहुल गांधी को अपनी विजन बताई कि वे पंजाब में लोगों की ज़िंदगी को बेहतरी के लिए बदलना चाहते हैं. उन्होंने(राहुल गांधी) सिद्धू मूसे वाला को बहुत सराहा है.
गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में पार्टी में मूसेवाला कांग्रेस में शामिल हुए. इस समारोह के दौरान सिद्धू ने मूसेवाला को यूथ आइकॉन बताया. सिद्धू ने मीडिया से कहा, "सिद्धू मूसेवाला हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं उनका कांग्रेस में स्वागत करता हूं." मूसेवाला को 'बड़ा कलाकार' बताते हुए चन्नी ने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता है.