
Punjab Election 2022: एक्टर Sonu Sood ने दिया बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस के इस नेता को बनाना चाहिए सीएम का चेहरा
ABP News
Punjab Assembly Elections: पंजाब में कांग्रेस ने अभी तक अपने सीएम कैंडिडेट का एलान नहीं किया है. इसे लेकर सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी राय जाहिर की है.
Sonu Sood on Punjab Elections: पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस बीच एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. सोनू सूद का मानना है कि पार्टी को मुख्यमंत्री चेहरे का एलान कर देना चाहिए. इससे लोगों को स्पष्टता मिलेगी और कांग्रेस को बढ़त मिलेगी. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह 'चन्नी' की जमकर तारीफ की. एक्टर ने कहा कि सिद्धू कमाल के व्यक्ति हैं, जबकि चन्नी का काम भी काबिले तारीफ है. पार्टी को चन्नी को फिर से मौका देना चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी हाईकमान इस मामले में सही फैसला लेगा.
सोनू सूद ने कहा कि मोगा में कांग्रेस मजबूत है. शहर और गांव मिलाकर दो-तिहाई लोग कांग्रेस के हैं. पूरे पंजाब के लिए कुछ बोल पाना अभी जल्दबाजी है. सबको मेहनत करनी होगी. इस सीट पर सोनू सूद की बहन कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. जब उनसे आम आदमी पार्टी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी के भी करीब हूं, लेकिन भगवंत मान के काम को ज्यादा नहीं जानता. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अच्छी मौजूदगी है, लेकिन लोगों की मुहर जरूरी है. दिल्ली में स्कूलों का काम अच्छा हुआ है. लेकिन सारी चीजें परफेक्ट नहीं होतीं."