![Punjab Election 2022: अमित शाह ने 'नशामुक्त पंजाब' नारे के साथ की प्रचार में एंट्री, बोले- देश चलाना कोई कॉमेडी फिल्म नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/18/ce1841d81f866e043ee655ca5f9fa800_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab Election 2022: अमित शाह ने 'नशामुक्त पंजाब' नारे के साथ की प्रचार में एंट्री, बोले- देश चलाना कोई कॉमेडी फिल्म नहीं
ABP News
Punjab Election 2022: शाह ने कहा, 'चन्नी के नेतृत्व में पंजाब सुरक्षित रह सकता है क्या. कांग्रेस को पता होना चाहिए कि देश चलाना है कोई कॉमेडी फिल्म नहीं है.'
Punjab Election 2022: पंजाब के चुनावी प्रचार में गृह मंत्री की एंट्री हो गई है. किसान आंदोलन के बाद से आज अमित शाह पहली बार पंजाब आए हैं. उन्होंने लुधियाना में जनता को संबोधित करते हुए नशामुक्त पंजाब का नारा दिया. उन्होंने इस नारे के साथ ही सिखों के दस गुरुओं के नमन कर संबोधन शुरू किया. अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस, AAP समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा चन्नी के नेतृत्व में पंजाब सुरक्षित रह सकता है क्या. कांग्रेस को पता होना चाहिए कि देश चलाना है कोई कॉमेडी फिल्म नहीं है. वहीं केजरी वाल पर निशाना साधते हुए शाह कहते हैं, 'केजरीवाल साहब सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं. इनका सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है.' उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में प्रदेश में हर रोज आतंकी घुसते थे. लेकिन हमने 10 दिन में पाकिस्तान में घुस कर एयर स्ट्राइक की और दुश्मनों को करारा जवाब दिया.