Punjab Election: सीएम चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी को कोर्ट ने 3 दिनों की रिमांड पर भेजा, जानें पूरा मामला
ABP News
Punjab Assembly Election: पिछले दिनों ईडी (ED) ने भूपिंदर सिंह हनी को अवैध खनन के एक मामले में गिरफ्तार किया था. अब ईडी को जालंधर कोर्ट ने 3 दिनों की रिमांड दी है.
Punjab Election Update: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह ‘चन्नी’ (Charanjit singh Channi) के भांजे भूपिंदर सिंह ‘हनी’ को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने सुनवाई के बाद ईडी को हनी की 3 दिनों की रिमांड दे दी. ईडी के अधिकारियों ने हनी को जालंधर की जुडिशियल कोर्ट में पेश किया गया. सेशन जज रुपिंदरजीत चिहल के कोर्ट ने ईडी के वकील लोकेश नारंग और भूपिंदर सिंह हनी के वकील हरनीत सिंह ओबरॉय की दलीलों को सुना. ईडी के वकील ने भूपिंदर सिंह हनी के 10 दिनों की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड देने का आदेश दिया. ईडी ने पिछले दिनों 'हनी' को अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने उसे 8 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया था.
चन्नी के भांजे पर कार्रवाई को लेकर विपक्ष सीएम पर हमलावर नजर आ रहा है, तो कांग्रेस इसे बीजेपी का पैंतरा बता रही है. हनी की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने कहा था कि " हमें पहले दिन से ही पता था कि यह कुछ ऐसा करेंगे. ईडी के जरिए ये लोग डराकर चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं. दलित परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.” अकाली के विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पिछले दिनों हनी की गिरफ्तारी के बाद चन्नी पर जमकर निशाना साधा था और चन्नी के खिलाफ एक्शन की मांग की थी.