![Punjab Election: 'यूपी -बिहार वाले भैया' बयान पर घिरे सीएम चन्नी, बीजेपी ने घेरा तो बचाव में उतरे परगट सिंह, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/11841d8d646badeec1b8f4dde219e0b7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab Election: 'यूपी -बिहार वाले भैया' बयान पर घिरे सीएम चन्नी, बीजेपी ने घेरा तो बचाव में उतरे परगट सिंह, कही ये बात
ABP News
Pargat Singh: पंजाब सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर परगट सिंह (Pargat Singh) सीएम चन्नी के बचाव में उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसी और लहजे में ऐसा कहा होगा.
Pargat Singh on CM Channi Statement: पंजाब (Punjab) में चुनावी रैली (Election Rally) में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ दिए बयान के बाद सियासी घमासान छिड़ गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की मौजूदगी में सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब, पंजाबियों का है इसलिए यूपी और बिहार के भईये को पंजाब में फटकने नहीं देना है. सीएम चन्नी के इस बयान पर बीजेपी (BJP) ने कड़ा ऐतराज जताया. वहीं विवाद बढ़ता देख पंजाब सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर परगट सिंह (Pargat Singh) सीएम चन्नी के बचाव में उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसी और लहजे में ऐसा कहा होगा.
परगट सिंह ने कहा कि पंजाब में जब कोई आता है तो उसका स्वागत किया जाता है और उन्होंने यह भी माना कि पॉलिटिकल एंगल से उन्होंने इस बात को कहा है. परगट सिंह ने कहा कि पंजाब से बाहर से आकर हमें जो पॉलिटिक्स सिखाते हैं उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए जाने चाहिए.