Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी के मामले की निंदा की, कहा- नफरत फैलाने की हो रही है कोशिश
ABP News
Punjab News: पटियाला के मंदिर में बेअदबी का मामला सामने आया है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
Punjab News: पटियाला जिले के ऐतिहासिक काली देवी मंदिर में बेअदबी की कथित कोशिश के बाद पंजाब की सियासत एक बार फिर से गरम हो गई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला के काली देवी मंदिर में बेअदबी की कथित कोशिश की निंदा की. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि पंजाब में नफरत की राजनीति घुसपैठ कर रही है.
सिद्धू ने जोर दिया कि विभाजनकारी तत्व पंजाबियत के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को कभी नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे. कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर लिखा, ''पंजाब में डर, ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति घुसपैठ कर रही है. माता काली देवी मंदिर में बेअदबी की कोशिश निंदनीय है. विभाजनकारी तत्व पंजाबियत के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को कभी नष्ट नहीं कर सकेंगे. सार्वभौमिक भाईचारा और सभी धर्मों के लिए सम्मान हमारा कवच है.''