Punjab Crisis: अमरिंदर के अगले कदम को लेकर अटकलें तेज, आज कर सकते हैं नई पार्टी की घोषणा
ABP News
Punjab Crisis: अमरिंदर सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसके बाद उनकी नई पार्टी की घोषणा करने की अटकलें तेज हो गईं है. कैप्टन की प्रेस कांफ्रेंस आज सुबह 11 बजे होगी.
Punjab Crisis: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) आज अपनी नई पार्टी का एलान कर सकते हैं. अमरिंदर सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसके बाद उनकी नई पार्टी की घोषणा करने की अटकलें तेज हो गईं है. कैप्टन की प्रेस कांफ्रेंस आज सुबह 11 बजे होगी. अमरिंदर सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह जल्द ही अपनी नई पार्टी बनाएंगे और अगर तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के हित में कुछ समाधान निकलता है तो वह बीजेपी के साथ 2022 के चुनाव में सीटों के समझौते को लेकर आशान्वित हैं.
यह घटनाक्रम पंजाब विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले सामने आया है. पिछले महीने राज्य सरकार से बाहर निकलने वाले अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह समान विचारधारा वाले दलों जैसे कि अकाली से अलग हुए समूहों के साथ गठबंधन पर भी विचार कर रहे हैं. दो बार मुख्यमंत्री रहे सिंह ने कहा था कि जब तक वह ‘अपने लोगों और अपने राज्य’ का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.