Punjab Congress Crisis: कांग्रेस आलाकमान को सिद्धू की चेतावनी, कहा- फैसले लेने की छूट नहीं मिली तो ईंट से ईंट खड़का दूंगा
ABP News
Punjab Politics: उधर कैप्टन अमरिंदर सिंह खेमे के लिए भी आज राहत भरी खबर आई है. विवादित बयान देने वाले सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Punjab Politics: पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं मिली तो वो ईंट से ईंट बजा देंगे. उधर कैप्टन अमरिंदर सिंह के खेमे के लिए शुक्रवार को राहत भरी खबर आई. अमरिंदर सिंह और जम्मू कश्मीर को लेकर विवादित देने वाले सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने मालविंदर माली को पद से हटाने का आदेश दिया था.More Related News