![Punjab Congress Crisis: आज जंतर मंतर जाकर पंजाब के कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे सीएम अमरिंदर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/950ee9098b2188559a0a98a0b2e729dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab Congress Crisis: आज जंतर मंतर जाकर पंजाब के कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे सीएम अमरिंदर
ABP News
कैप्टन और सिद्धू को लेकर कांग्रेस में मैराथन कसरत जारी है. पहले जो काम सोनिया गांधी की तीन सदस्यीय कमेटी ने किया, वही अब पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं.राहुल एक-एक करके पंजाब के मंत्रियों और विधायकों को मिल रहे हैं. यही सब चार दिन तक कमेटी कर चुकी है.
नई दिल्ली: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली परेड जारी है. आज सीएम अमरिंदर जंतर मंतर जाकर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे पंजाब कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले कैप्टन मंगलवार को फिर साढे तीन घंटे तक खड़गे कमेटी के सामने पेश हुए. कमेटी ने कैप्टन को चुनावी वादों को पूरा करने के लिए फास्ट ट्रैक रणनीति बनाने का मशविरा दिया तो कैप्टन ने पंजाब में अंदरुनी कलह के चलते पार्टी नेताओं की तरफ से हो रही बयानबाजी का रोना रोया. कैप्टन और सिद्धू को लेकर कांग्रेस में मैराथन कसरत जारीMore Related News