![Punjab CM Resignation: कांग्रेस जिसे चाहे सीएम बनाए लेकिन अगर सिद्धू को चेहरा बनाया तो विरोध करूंगा- अमरिंदर सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/2c93fafe9eb1cb737c9e49e5f40688a8_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab CM Resignation: कांग्रेस जिसे चाहे सीएम बनाए लेकिन अगर सिद्धू को चेहरा बनाया तो विरोध करूंगा- अमरिंदर सिंह
ABP News
Punjab CM Resigns: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू बतौर सीएम बिल्कुल मंजूर नहीं हैं. वे विरोध करेंगे.
Punjab CM Resigns: पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अपने तेवर कड़े कर दिए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी को जिसे सीएम बनाना है बनाए लेकिन अगर सिद्धू को चेहरा बनाया जाएगा तो वो इसका विरोध करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जनरल कमर जावेद बाजवा का ‘दोस्त‘ बताया.
नवजोत सिंह सिद्धू को ‘नकारा’ बताते हुए उन्होंने कहा, “उसने (सिद्धू) सात महीने तक अपनी फाइलें क्लीयर नहीं की. मैं किसी भी तरीके से सपोर्ट नहीं करूंगा. पाकिस्तान का प्राइम मिनिस्टर इसका दोस्त है. जनरल बाजवा के साथ इसकी दोस्ती है...रोज पाकिस्तान से ड्रोन्स आते हैं, कितने हथियार आए गए, कितने एक्सप्लोसिव आ गए, कितने ग्रेनेड्स आ गए, राइफल, एके47, एके57 सब कुछ आ जाता है...”