Punjab Cabinet Meeting: रोजगार को लेकर बड़ा फैसला संभव, सीएम भगवंत मान कर सकते हैं ये चुनावी वादा पूरा
ABP News
सूत्रों ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने चुनावी वादों में कहा था कि सरकार बनने के बाद वे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे.
पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक जारी है, ये मीटिंग ऐसे वक्त में हो सकी है जब माना जा रहा है कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार युवाओं के बीच बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने के अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए एक बड़ा फैसला करेगी. सूत्रों ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने चुनावी वादों में कहा था कि सरकार बनने के बाद वे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे.
पंजाब में AAP के अन्य चुनावी वादों में, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार करने, रोजगार के अवसर पैदा करने, 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया था. 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का भी वादा AAP ने किया था. उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और नशीली दवाओं के खतरे को नियंत्रित करने का भी वादा किया था.