
Punjab Assembly Election 2022: 'पटियाला सीट कैप्टन Amarinder Singh की बपौती नहीं, उनके खिलाफ लड़ना चाहता हूं चुनाव', इस Congress नेता ने भरी हुंकार
ABP News
Punjab Assembly Election: कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ पटियाला शहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं. ये नेता हैं कांग्रेस लीडर लाल सिंह.
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे की राजनीति गरम है. इस बीच कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि वह पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ पटियाला शहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं. ये नेता हैं कांग्रेस लीडर और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह.
लाल सिंह ने कहा कि उनकी इस इच्छा में कुछ भी निजी नहीं है बल्कि वे अमरिंदर सिंह के चुनाव इसलिए लड़ना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने कांग्रेस को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह पटियाला को अपनी बपौती समझते हैं पर ऐसा नहीं है. वह कैप्टन के खिलाफ चुनाव लड़कर यही बताना चाहते हैं.
More Related News