![Punjab and J&K weather-pollution report: पंजाब में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, जम्मू-कश्मीर में सर्दी का सितम जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/71acf413be9998e31f50addae5838340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab and J&K weather-pollution report: पंजाब में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, जम्मू-कश्मीर में सर्दी का सितम जारी
ABP News
पंजाब के लगभग सभी शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. अभी पारा और गिरेगा. वहीं जम्मू-कश्मीर के लगभग सभी जिलों में पारा सामान्य से छह डिग्री नीचे गिर गया है.
Punjab and Jammu-Kashmir weather-pollution report today: देश के कई दूसरे राज्यों की तरह पंजाब में भी इन दिनों जोरदार ठंड पड़ रही है. मौसम साफ होने और धूप निकलने के बावजूद ठंड से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. पंजाब के लगभग सभी शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा. हालांकि मौसम साफ ही रहेगा. इसके बावजूद बहुत ठंड महसूस की जाएगी.
अमृतसर- आज मैक्सिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 180 है.
More Related News