Punjab में Sidhu के लिए नहीं झिकेगी Congress, नियुक्त होगा नया प्रदेश अध्यक्ष
AajTak
पंजाब में कांग्रेस और सरकार का संकट इस बार कुछ ज्यादा ही पार्टी की पेशानी पर पसीने ला रहा है. सिद्दू के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद उनके समर्थक मंत्रियों-नेताओं ने धड़ाध़ड इस्तीफे टाइप करने शुरु कर दिए हैं लेकिन कांग्रेस आलाकमान सिद्धु को इस बार मनाने के मूड में नहीं. हरीश रावत का चंडीगढ दौरा टल गया है और नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है. आज सुबह से सिद्दू के घर पर समर्थकों की मीटिंग नॉन स्टॉप जारी है. इधर कैप्टन ने सिद्धू को फिर अस्थिर चित्त वाला शख्स बताकर अपने हिस्से का हल्ला बोल दिया है. सवाल ये है कि इस बार कोई रास्ता निकल सकेगा? राहुल गांधी पंजाब संकट के बीच केरल के दौर पर निकल चुके हैं और कांग्रेस संकट के बीच आज केजरीवाल पंजाब पहुंच रहे हैं. देखिए ये एपिसोड.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.