Punjab में PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर बनी हाई पावर कमेटी, IB-SPG और कैबिनेट सेक्रेटेरिएट के 3 अफसर करेंगे जांच
ABP News
PM Modi Security Lapse: प्रधानमंत्री का काफिला एक पुल पर लगभग 20 मिनट तक खड़ा रहा और इसके चलते कोई भी अनहोनी हो सकती थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बाबत पंजाब प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है.
PM Modi Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री के रूट के दौरान हुई सुरक्षा चूक के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में 3 सदस्य रखे गए हैं. यह कमेटी इस बात की जांच करेगी कि प्रधानमंत्री के इस रूट के दौरान सुरक्षा को लेकर क्या-क्या खामियां रहीं और उसके लिए कौन जिम्मेदार है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक इस उच्च स्तरीय कमेटी में प्रधानमंत्री कार्यालय के अंतर्गत आने वाली कैबिनेट सेक्रेटेरिएट के सचिव (सुरक्षा) सुधीर कुमार सक्सेना, केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के संयुक्त निदेशक बलवीर सिंह और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी के महा निरीक्षक एस सुरेश को मेंबर बनाया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस उच्च स्तरीय कमेटी से कहा है कि इस बाबत जांच कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को दें.