![Punjab में बोले Rajnath Singh- 'चन्नी का सरकार पर कंट्रोल नहीं, देश की एकता और अखंडता पर राजनीति न करे कांग्रेस'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/7405b38017a4145cab4cd9cd9dff3c96_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab में बोले Rajnath Singh- 'चन्नी का सरकार पर कंट्रोल नहीं, देश की एकता और अखंडता पर राजनीति न करे कांग्रेस'
ABP News
Rajnath Singh in Punjab: राजनाथ सिंह ने कहा कि जितना प्यार जितना सहयोग पंजाब से मिल रहा है, उससे पक्का है कि हमारी सरकार बन सकती है. करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलवाने में BJP का बड़ा योगदान है.
Punjab Assembly Election 2022: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मंगलवार को फरीदकोट में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि वे फरीदकोट में पहली बार किसी सभा को संबोधित करने के लिए आए हैं. पंजाब में पहले भी वे कई सभाओं को संबोधित कर चुके हैं, परंतु इस बार जो लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे लग रहा है कि इस बार BJP गठबंधन की सरकार बनेगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि जितना प्यार जितना सहयोग पंजाब से मिल रहा है उससे पक्का है कि हमारी सरकार बन सकती है. करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलवाने में BJP का बड़ा योगदान है. सिख गुरुओं ने अपनी कौम के लिए बलिदान दिया. यदि थोड़ी हिम्मत दिखाई होती तो ननकाना साहिब आज भारत का हिस्सा होता.
राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि देश को चलाने में सबसे सक्षम पार्टी भाजपा है. भारत को अगर कोई आंख दिखाता है तो सीमा के अंदर और सीमा के पार भी भारत उसे खत्म करने का दम रखता है. पुलवामा में पाकिस्तान के कायराना हमले में कई जवान शहीद हुए, जिसके बदले में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आंतकवादी ठिकाने खत्म किए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश की एकता और अखंडता पर राजनीति न करे.