Punjab में आधी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, पर कौन होगा गठबंधन से CM का चेहरा? जानें
ABP News
Punjab Election 2022: अमित शाह के आवास पर हुई बैठक के बाद बीजेपी के पंजाब प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने तीनों दलों के साथ मिल कर विधानसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक रूप से घोषणा की
Punjab Election: पंजाब (Punjab) में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) और सुखदेव सिंह ढींढसा (Sukhdev Singh Dhindsa) के शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ अपने गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा वरिष्ठ साझेदार की भूमिका निभाने की संभावना है. साथ ही, चुनाव से पहले गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा पेश करने की संभावना नहीं है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ढींढसा ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की.
शाह के आवास पर हुई बैठक के बाद बीजेपी के पंजाब प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने तीनों दलों के साथ मिल कर विधानसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक रूप से घोषणा की और कहा कि एक साझा चुनाव घोषणापत्र जारी किया जाएगा. शेखावत ने बैठक के बाद कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा ने यहां एक बैठक की और यह फैसला किया गया कि बीजेपी, सिंह की पार्टी और ढींढसा की पार्टी पंजाब में मिलकर विधानसभा चुनाव लडेंगी.’’