![Punjab की रैली में PM Modi का AAP और Congress पर बड़ा हमला, कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी किया जिक्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/11a8101e1eb2cfe18a7e02e84437ecb3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab की रैली में PM Modi का AAP और Congress पर बड़ा हमला, कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी किया जिक्र
ABP News
Punjab Election 2022: पीएम मोदी (PM Modi) ने पंजाब चुनाव के लिए पहली रैली में कहा कि पिछले चुनाव में जिन लोगों ने नशे के संबंध में भांति-भांति के भाषण किए और चुनाव खत्म होते ही खो गए.''
PM Modi Rally In Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) रही. साथ ही उन्होंने अपनी उपलब्धियों को जिक्र किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने पंजाब चुनाव में हाथ आजमा रही अरविंद केजरीवाल की AAP पर निशाना साधते हुए कहा, ''नशे की जिस समस्या ने आपको और आपके परिवार को परेशान कर रखा है. आप लोग जिससे पंजाब को दूर रखना चाहते हैं. पिछले चुनाव में जिन लोगों ने नशे के संबंध में भांति-भांति के भाषण किए और चुनाव खत्म होते ही खो गए.''
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ''उन्होंने (AAP) आपकी तो मदद नहीं की. उल्टा इस कमी को दिल्ली के नौजवानों तक पहुंचा दिया. वो लोग आज फिर वहां (पंजाब) में पहुंचे हैं. वो लोग मीठी-मीठी बातें करके वोट मांग रहे हैं. ऐसे लोगों से पंजाब के लोगों को सतर्क रहना है. पंजाब को झूठे वायदे नहीं चाहिए.