![Punjab: आरूसा आलम के ISI कनेक्शन की जांच पर कैप्टन अमरिंदर ने डिप्टी CM को दे दी नसीहत, बोले- पहले कानून व्यवस्था पर दें ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/test/2021/01/26/b2607f8e242e2a98b973308ed00e9a21_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab: आरूसा आलम के ISI कनेक्शन की जांच पर कैप्टन अमरिंदर ने डिप्टी CM को दे दी नसीहत, बोले- पहले कानून व्यवस्था पर दें ध्यान
ABP News
Punjab News: पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि पंजाब सुरक्षित हाथों में है. वहीं उन्होंने 2017 में किए गए चुनावी वादों को पूरा करने में विफलता को लेकर अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा.
Captain vs Punjab Minister: पंजाब में सियासी घमासान अभी तक थमा नहीं है. डिप्टी सीएम सुखजिंदर रधावा के अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी महिला मित्र और खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की जांच के मामले के बाद दोनों के बीच ट्वीट्स की जंग छिड़ गई है. हाल ही में अपने एक ट्वीट में डिप्टी सीएम ने कहा था, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह कह रहे हैं कि पंजाब को ISI से खतरा है. इसलिए हम आईएसआई के साथ उनकी महिला मित्र अरोसा आलम के संबंध की भी जांच करेंगे.'
डिप्टी सीएम द्वारा कैप्टन पर किए गए व्यक्तिगत हमलों पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि आरूसा आलम केंद्र से मंजूरी लेकर 16 साल से भारत आ रही थी. इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम रंधावा से सवाल किया कि क्या वह आरोप लगा रहे हैं कि NDA और पिछली यूपीए सरकारों ने ISI के साथ मिलीभगत की थी.