Pune Corona Update: पुणे में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले, यहां जानें ताजा आंकड़े
ABP News
महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए. पुणे में मंगलवार को कोरोना के 11 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं.
Pune Corona Update: महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए. पुणे में मंगलवार को कोरोना के 11 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 8 लोगों की जान भी चली गई. तीसरी लहर में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बीते 24 घंटों में सामने आए हैं.
कोरोना के इस ताजा आंकड़े ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. जहां एक तरफ मुंबई जैसे बहुलआबादी वाले इलाके में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं पुणे के ये आंकड़े बेहद चिंताजनक माने जा रहे हैं. वहीं, पुणे, महाराष्ट्र का वह जिला है जिसमें कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है. जिले में कोरोना से अब तक 19,310 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. पुणे पुलिस में भी कोरोना के मामलों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. पुणे पुलिस ने बताया है कि कल पुणे शहर में 21 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसे लेकर शहर में कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 504 हो गई है.