Pulwama में शहीद हुए मेजर की पत्नि ने जॉइन की आर्मी, Gautam Gambhir का रिएक्शन जीत लेगा दिल
Zee News
आज से दो साल पहले 2019 में भारत के जवानों के ऊपर पुलवामा में एक आतंकी हमला हुआ था. उस हमले में कई जवान शहीद हुए थे.
नई दिल्ली: आज से दो साल पहले 2019 में भारत के जवानों के ऊपर पुलवामा (Pulwama) में एक आतंकी हमला हुआ था. उस हमले में कई जवान शहीद हुए थे. शहीद होने वाले जवानों में एक नाम मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल (Major Vibhuti Dhoundiyal) का भी था. अब शहीद मेजर की पत्नी ने पूरे देश का दिल जीत लिया है. Not actors or cricketers! This woman right here is the real HERO. That’s why India is called Motherland not Fatherland! Jai Hind शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल (Major Vibhuti Dhoundiyal) कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में पोस्टेड थे. शहादत के समय उनकी पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल (Nikita Kaul Dhoundiyal) ने उनसे वादा किया था कि वो भी देश की सेवा करेंगी. अब आखिरकार उन्होंने ऐसा ही कर दिया है. अपने पति से किए हुए वादे को पूरा करते हुए मेजर की पत्नि निकिता ने भी इंडियन आर्मी जॉइन कर ली है. बता दें कि मेजर विभूति शंकर जब शहीद हुए थे तो उनकी शादी को केवल 9 महीने ही हुए थे. — Gautam Gambhir (@GautamGambhir)More Related News