
Puja-Path: पूजा के समय धूप जलाना क्यों होता है जरूरी, जानें क्या हैं फायदे
ABP News
Dhup Benefits: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. इस दौरान दीपक, अगरबत्ती और धूप आदि के बिना पूजा को पूरा नहीं माना जाता है. ऐसे ही हिंदू धर्म में धूप जलाने का भी विशेष महत्व है.
Dhup Benefits: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. इस दौरान दीपक, अगरबत्ती और धूप आदि के बिना पूजा को पूरा नहीं माना जाता है. ऐसे ही हिंदू धर्म में धूप जलाने का भी विशेष महत्व है. पूजा के दौरान धूप जलाना देवता की पूजा के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. किसी भी पूजा, बड़ी पूजा, के दौरान भगवान की भक्ति का प्रतीक धूप जलाई जाती है. माना जाता है कि धूप बत्ती जलाने से घर में अच्छा या सकारात्मक माहौल बना रहता है.
कहते हैं कि पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली धूप बत्ती जड़ी-बुटियों से बनी होती है. और जब इन्हें जलाया जाता है तो इनकी सुगंध से कीटों का नाश होता है. और प्राकृतिक रूप से कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. धूपबत्ती बलिदान का प्रतीक होती है. वे सिखाती है, कि दूसरों की खातिर कैसे खुद को बलिदान किया जाता है.