![Puja Path: इस माला से जाप करने से होती है धन-दौलत की बरसात, मां लक्ष्मी की मिलती है कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/b88c42989a2df118967150067de4d37d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Puja Path: इस माला से जाप करने से होती है धन-दौलत की बरसात, मां लक्ष्मी की मिलती है कृपा
ABP News
Puja Path: पूजा-पाठ का हर धर्म में विशेष महत्व है. पूजा पाठ का हर व्यक्ति की लाइफ में अलग प्रभाव है. मान्यता है कि नियमित रूप से पूजा आदि करने से भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Puja Path: पूजा-पाठ का हर धर्म में विशेष महत्व है. पूजा पाठ का हर व्यक्ति की लाइफ में अलग प्रभाव है. मान्यता है कि नियमित रूप से पूजा आदि करने से भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है. वहीं, मंत्र जाप को भी पूजा आदि के समय सबसे प्रभावशाली माना गया है. कहते हैं कि मंत्रों के जाप से मन एकाग्र और स्थिर होता है. धार्मिक ग्रंथों में अलग-अलग मंत्रों के जाप का अपना अलग महत्व बताया गया है. हर देवी-देवता का अपना अलग मंत्र होता है और मंत्र जाप का पूरा लाभ लेने के लिए उसे सही माला से करना भी बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किस माला का इस्तेमाल करना चाहिए.
जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए स्फटिक की माला (Sphatik Garland) बहुत ही चमत्कारी है. बता दें कि स्फटिक एक रंगहीन, पारदर्शी, स्पष्ट पत्थर है, जो सफेद रंग का चमकदार होता है. इतना ही नहीं, कांच की तरह दिखने वाले क्रिस्टलीय पत्थर की कटिंग बीड्स बनाकर भी माला बनाई जाती है. स्फटिक बर्फीले पहाड़ों पर बर्फ के नीचे टुकड़ों के रूप में पाया जाता है.