Puducherry Exit Poll Result: C-voter सर्वे में NDA की सरकार
The Quint
Puducherry Exit Poll Result: पुडुचेरी विधानसभा चुनावों को लेकर C Voter के सर्वे में बीजेपी को बहुमत, कांग्रेस के हाथ से निकलती सत्ता BJP gets majority in C Voter’s survey on Puducherry assembly elections, Congress comes out of power
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव को लेकर C Voter के सर्वे में कांग्रेस के हाथों से सत्ता खिसकती हुई नजर आ रही है. पुडुचेरी में कांग्रेस को 8 सीट मिलने का अनुमान है और पिछले चुनावों की तुलना में 9 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं एनडीए गठबंधन को पुडुचेरी में 21 सीटे मिल रही है यानी एनडीए गठबंधन पुडुचेरी में सरकार बनाने जा रहा है.Puducherry Exit Poll ResultPhoto- क्विंट हिंदीबता दें कि 2016 के चुनाव में पुडुचेरी में कांग्रेस को 17 सीटें मिली थीं. वहीं एनडीए गठबंधन को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. लेकिन इस बार एनडीए को 9 सीटों का फायदा हो रहा है जबकि कांग्रेस को 9 सीटों का नुकसान दिखाई दे रहा है. वहीं अन्य दल के खाते में 1 सीट आ रही है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News