![Puducherry election results 2021 updates: पुदुच्चेरी विधानसभा चुनाव के नतीजे आज](https://c.ndtvimg.com/2021-04/idtcq5n8_voting-puducherry-assembly-election_625x300_06_April_21.jpg)
Puducherry election results 2021 updates: पुदुच्चेरी विधानसभा चुनाव के नतीजे आज
NDTV India
Puducherry election results 2021 updates: पुदुच्चेरी (Puducherry) में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2021) के लिए रविवार को कोविड-19 (Covid-19) दिशानिर्देशों के तहत मतगणना (Assembly Election results) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Puducherry election results 2021 updates: पुदुच्चेरी (Puducherry) में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2021) के लिए रविवार को कोविड-19 (Covid-19) दिशानिर्देशों के तहत मतगणना (Assembly Election results) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजनीतिक दलों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी नीत ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. केंद्र शासित प्रदेश में वोटों की गिनती के लिए 1382 कर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि करीब 400 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात होंगे. अधिकारियों ने कहा कि वोटों की गिनती निर्वाचन आयोग के सख्त दिशानिर्देशों के मुताबिक होगी ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके. इसमें एजेंट के लिए आरटी-पीसीआर की जांच भी शामिल है.More Related News