
Public Holiday List 2024: अगले साल खूब मिलेंगी छुट्टियां, इन दिनों पर बंद रहेंगे बैंक, देखें- पब्लिक हॉलीडे की लिस्ट
Zee News
Chennai Public Holiday List 2024: जनवरी में छह सार्वजनिक अवकाश हैं. पोंगल (15 जनवरी), थिरुवल्लुर दिवस (16 जनवरी), उझावर थिरुनल (17 जनवरी), थाई पूसम (25 जनवरी) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर छुट्टियां घोषित की गई हैं.
Chennai Public Holiday List 2024: तमिलनाडु राज्य सरकार ने वर्ष 2024 के लिए नेनेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सरकारी संस्थानों और वाणिज्यिक और सहकारी बैंकों के लिए 24 सार्वजनिक छुट्टियों की सूची जारी की. सरकार के नियंत्रण वाले सभी कार्यालय सभी शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. मुख्य सचिव शिव दास मीना द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि अधिसूचित सार्वजनिक छुट्टियां सभी राज्य सरकार के उपक्रमों, निगमों और बोर्डों पर भी लागू होंगी.
More Related News